शादी के 6 साल बाद ईशा देओल के घर गूंजेगी किलकारी !
अभिनेत्री हेमा मालिनी बहुत जल्द ही नानी बनने वाली हैं. इस बात की पुष्टि खुद हेमा मालिनी ने की हैं.
आपको बता दें कि अभिनेत्री सोहा अली खान और अभिनेत्री ईशा देओल की दोस्ती किसी से छुपी नहीं हैं. दोनों ही करीबी दोस्त हैं. दोनों ही दोस्त साथ-साथ मां बनने की खुशखबरी देने वाली हैं.
आपको बता दें कि ईशा देओल की शादी बिजनेसमैन भरत तख्तानी से साल 29 जून 2012 में हुई थीं.
इन दिनों ईशा देओल अपनी मां हेमा के घर पर ही रह रही हैं. ईशा के मां बनने की खुशी से घर में काफी रौनक है.
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2005 में 'फिल्म शादी नंबर 1' में अभिनेत्री ईशा देओल और सोहा अली खान एक साथ काम करते नजर आए थे.
कुछ दिनों पहले अभिनेता कुणाल खेमू ने इस बात की पुष्टि की थी कि उनके घर भी बहुत ही जल्द किलकारी गूंजेगी. उनकी पत्नी सोहा अली खान मां बनने वाली है. अभिनेता कुणाल खेमू ने सभी को बधाई देने के लिए शुक्रिया कहा है.
पिता धर्मेंद्र ईशा के मां बनने की खबर से बेहद खुश हैं.
ईशा अपनी बहन अहाना के बेटे डारियन के साथ भी खेलती और वक्त बिताती हैं.
अभिनेत्री हेमा मालिनी पर किताब लिख रहे लेखक राम कमल मुखर्जी ने बताया कि वो हेमा मालिनी के घर गये थे. वहां उन्हें पता चला कि ईशा देओल मां बनने वाली हैं. अक्टूबर के महीने में ये खुशखबरी कभी भी मिल सकती हैं.
लेखक राम कमल मुखर्जी ने यह भी बताया कि हेमा मालिनी के जन्मदिन 16 अक्टूबर को वे अपनी बुक रिलीज़ करेंगे. उन्होनें वो किताब हेमा मालिनी पर लिखी हैं.