अपने नवजात बच्चे का शव लेकर 12 घंटे तक भटकता रहा ये बेबस पिता
बस्तर के इसी अस्पताल में इनकी पत्नी ने कल इस बच्चे को जन्म दिया था लेकिन जन्म के कुछ ही मिनटों के बाद बच्चे की मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बेबस पिता अपने नवजात बच्चे का शव लेकर 12 घंटे तक भटकता रहा. अस्पताल में किसी ने भी इस नवजात बच्चे के पिता की मदद नहीं की.
बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए 150 किलोमीटर दूर इन्हें अपने गांव जाना था लेकिन गांव जाने के लिए रमेश के पास पैसे नहीं थे, रमेश ने अस्पताल प्रबंधन से मदद मांगी लेकिन जब उसे मदद नहीं मिली तो अपने नवजात बच्चे का शव इस झोले में डालकर 12 घंटे तक भटकता रहा.
आखिर में रेडक्रॉस सोसाइटी के जरिए कलेक्टर तक ये खबर पहुंची जिसके बाद रमेश को उसकी पत्नी के साथ गांव भेजने की व्यवस्था की गई.
इस नवजात बच्चे के पिता रमेश बीजापुर के नक्सल प्रभावित इलाके लंकापल्ली में रहते हैं. इनके हाथ में झोला में इनके नवजात बच्चे का शव है.