भारी बारिश से मुंबई में त्राहि-त्राहि, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
कुरला स्टेशन पर भरे पानी के कारण लोग फुटओवर ब्रिज से जाते दिख रहे हैं. (तस्वीर: एएनआई)
देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा चुका है. इसके अलावा विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश जारी रहेगी. लेकिन दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अभी भीषण गर्मी जारी रहेगी. (तस्वीर: एएनआई)
खास बात यह रही कि लोगों को तो परेशानी उठानी ही पड़ी लेकिन वाहनों को भी सड़कों पर फंसे देखा गया. (तस्वीर: एएनआई)
यह तस्वीर पालघर के नालासोपारा की है जहां भारी बारिश से जलजमाव जैसी स्थिति बन गई है. (तस्वीर: एएनआई)
मुंबई के ठाणे में हो रही बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. (तस्वीर: एएनआई)
साथ ही अब दादर, मातुंगा रोड, गोरेगांव रेलवे ट्रैक पर भरे पानी को कई पंपों के जरिए निकाला जा रहा है. (तस्वीर: एएनआई)
इससे पश्चिम रेलवे में काफी सुधार होगा और लोगों को ट्रैनों के जरिए आवाजाही मिलेगी. (तस्वीर: एएनआई)
दूसरी तरफ मुंबई पुलिस की महिला कांस्टेबल फंसे लोगों को मदद करती दिखीं. (तस्वीर: एएनआई)
वहीं राज्य सरकार ने बारिश के कारण स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है. (तस्वीर: एएनआई)