अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अब जो कहा है उसे जान आप भी सन्न रह जाएंगे!
ट्रंप ने आगे कहा मैं आपको रहस्य की स्थिति में रखूंगा.’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘मीडिया बहुत बेईमान है और बहुत भ्रष्ट है और वह चीजों को जिस तरह बढ़ा चढ़ाकर दिखाती है, वह हैरान करने वाला है. न्यूयार्क टाइम्स ने इस बारे में एक लेख लिखा. वे परवाह भी नहीं करते, वे इतने बेईमान हैं कि उन्होंने मतदाताओं के दिमाग में जहर घोल दिया है लेकिन मुझे लगता है कि उनके लिए यह दुर्भाग्य की बात है कि मतदाता इस बात को समझ रहे हैं.’’
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव की तीसरी एवं अंतिम बहस के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने यह कह कर सबको चौंका दिया कि यदि उन्हें लगता है कि अगले महीने होने वाले चुनाव में ‘‘धांधली’’ हुई है तो वह उसके परिणाम को स्वीकार नहीं करेंगे जिसके बाद हिलेरी क्लिंटन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
70 वर्षीय ट्रंप से नेवादा विश्वविद्यालय में हुई बहस के दौरान जब यह पूछा गया कि क्या वह चुनाव परिणाम को स्वीकार करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसी समय इस पर विचार करूंगा. मैं अभी इससे संबंधित किसी बात पर विचार नहीं कर रहा हूं.’’ प्राइमटाइम में करीब 90 मिनट चली इस बहस के दौरान ट्रंप ने मौजूदा चुनाव में धांधली होने की बात दोहराते हुए कहा, ‘‘मैं आपको उसी समय बताऊंगा.
सीएनएन के अनुसार आज की बहस के बाद हिलेरी 13 प्रतिशत अंकों की बढ़त के साथ विजेता के रूप में उभरीं हैं.