जोकर बनने की ख्वाहिश में चेहरे का किया ये हाल, देखें तस्वीरें
बचपन से ही रिची अपनी ट्रिक्स और जादूगरी के खेल में माहिर था. बतौर जोकर शुरूआत में रिची ने सर्कस में काम भी किया. इसके बाद तो जैसे रिची पर जोकर बनने की धुन सवार हो गई. रिची मानते हैं कि जब भी डाउन फील करते हैं तो आप लाइफ में कुछ ऐसा हंसी वाला कारनामा करें जो कि अक्सर जोकर करके लोगों को हंसाते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि इन सब वजहों से रिची की निजी जिंदगी काफी प्रभावित हुई. उनकी गर्लफ्रेंड्स ने उनके लुक और जुनून की वजह से उन्हें छोड़ दिया लेकिन रिची ने इन सबके बावजूद अपने पैशन को नहीं छोड़ा. फोटोः इंस्टाग्राम
आज रिची रीयल लाइफ में परमानेंट जोकर बन चुके हैं. नाक पर और चेहरे पर मेकअप नहीं बल्कि टैटू बनवा लिए हैं. रिची ने ना सिर्फ टैटू बल्कि आईब्रोज पर सिलीकॉन इंप्लांट भी करवाएं हैं जिससे उन्हें परफेक्ट जोकर का लुक मिल सकें. फोटोः इंस्टाग्राम
आज रिची किसी जोकर से कम नहीं लगते. उनकी लाल बड़ी मूंछे, लाल नाक, बड़ी-बड़ी लाल आइब्रो और ड्राई हेयर हैं. रिची जैसे की हमेशा से ही जोकर बनना चाहते थे तो उन्होंने अपने चेहरे और बालों को वैसे ही ट्रांसफॉर्म करवा लिया. अब रिची का चेहरा ब्लू है और फैंसी मूंछे हैं. यहां तक की उनका पूरा लुक कलरफुल है. फोटोः इंस्टाग्राम
जोकर बनने के लिए रिची ने एक यूनीसाइकिल भी ली और उसको इस तरह से सीखा कि करतब दिखाते हुए उसका कभी एक्सीडेंट ना हो. इसके बाद कुछ खेल भी सीखें और उन चीजों को भी सीखा जो किसी भी जोकर को आना बेहद जरूरी होती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये शख्स कोई और नहीं बल्कि रिची द बारबर है तो कि जो कि पुराने जमाने के जोकर और नाई पर यकीन करता है. फोटोः इंस्टाग्राम
आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बचपन से ही जोकर बनना चाहता था. फोटोः इंस्टाग्राम
बचपन में हर कोई किसी ना किसी के जैसा बनना चाहता है जैसे कोई डॉक्टर, टीचर. हालांकि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है ये ख्वाहिशें और लक्ष्य भी बदलते जाते हैं. लेकिन कुछ लोग बचपन में जो एक बार ठान लेते हैं फिर वहीं बनते हैं. एक व्यक्ति के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. फोटोः इंस्टाग्राम