ज्वालामुखी फट कर आया सडकों पर, देखते ही देखते शहर हो गया तबाह
फोटोः एपी एजेंसी
ये एक्टिव वोलकैनो अमेरिका के हवाई द्वीप में मौजूद किलाएवा ज्वालामुखी है जो हाल ही में फट गया और उससे लावा बहने लगा. फोटोः एपी एजेंसी
ज्वालामुखी फटकर तकरीबन 46 मीटर तक ऊपर गया और देखते ही देखते जंगल में आग लग गई. बहता हुआ लावा सड़कों पर आ गया. फोटोः एपी एजेंसी
वोलकैनो फटने से हवा में सल्फर डाईऑक्साइड फैल गई है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. फोटोः एपी एजेंसी
किलाएवा ज्वालामुखी सबसे एक्टिव वोलकैनो में से एक हैं. बार-बार भूकंप के झटकों के बाद ये फटा है. फोटोः एपी एजेंसी
हालांकि स्थानीय लोगों को ज्वालामुखी फटने को लेकर पहले ही चेतावनी दे दी गई थी. फोटोः एपी एजेंसी
ये तो आप जानते ही जब कोई ज्वालामुखी फटता है तो अपने आसपास की पूरी जगह को तहस-नहस कर देता है. हम आपको ऐसे ही सक्रिय ज्वालामुखी की तस्वीरें दिखा रहे हैं जो देखते ही देखते घरों को लील गया. फोटोः एपी एजेंसी
ऐसी संभावना है कि इस ज्वालामुखी के फटने से ना सिर्फ 10 हजार लोग प्रभावित हुए हैं बल्कि लीलानी इलाके में दरारें भी देखने को मिली हैं. फोटोः एपी एजेंसी
ज्वालामुखी फटने से पहले कई बार तेज भूकंप के झटके भी आए जिससे लोग और अधिक एलर्ट हो गए थे. फोटोः एपी एजेंसी