IN PICS: विश्व के इन बड़े देशों में होता है सबसे अधिक देह व्यापार!
Havocscope Research Institute ने देह व्यापरा के बाजार वाली सूची में दूसरा स्थान स्पेन को दिया है. इस सर्वे के अनुसार स्पेन में लगभग 26.5 अरब डॉलर का बाजार फैला हुआ है.
साउथ कोरिया में वैसे तो देह व्यापार अवैध है लेकिन Havocscope Research Institute का सर्वे कुछ और ही कहानी बयान कर रहा है. इस सर्वे के अनुसार साउथ कोरिया में 12 अरब डॉलर का देह व्यापार चल रहा है.
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर जापान है. Havocscope Research Institute के सर्वे के मुताबिक जापान में 24 अरब डॉलर का देह व्यापरा बाजार फल-फूल रहा है. जापना में देह व्यापार के फलने-फूलने की वजह कानून की कमियां रही हैं.
देह व्यापार के बड़े अड्डों की लिस्ट में Havocscope Research Institute ने भारत को 7वां स्थान दिया है. इस सर्वे के मुताबिक भारत में 8.2 अरब डॉलर का देह व्यापार फल-फूल रहा है.
Havocscope Research Institute के सर्वे में देह व्यापार के सबसे बड़े चौथे बाजार का गढ़ जर्मनी को बताया गया है. जर्मनी में वैसे तो देह व्यापार लीगल है लेकिन देह व्यापार को लेकर वहां कई कानून हैं. इस सर्वे के अनुसार जर्मनी में 18 अरब डॉलर का देह व्यापार फल-फूल रहा है.
चीन विश्व का सबसे बड़ा देह व्यापार का अड्डा है. Havocscope Research Institute के ताजा सर्वें के अनुसार चीन में 73 मिलियन डॉलर का देह व्यापार का बाजार मौजूद है. सबसे चौकाने वाली बात तो यह है कि चीन में देह व्यापार गैर कानूनी है.
Havocscope Research Institute ने विश्व के लगभग सभी बड़े देशों में होने वाले देह व्यापारा के आकड़े जमा किए हैं. इन आकड़ों की मानें तो भारत समेत विश्व के कई बड़े देश देह व्यापार के सबसे बड़े अड्डे हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें कौन से देश हैं देह व्यापार के बहुत बड़े अड्डे..!
विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी देह व्यापार का एक बहुत बड़ा गढ़ है. Havocscope Research Institute के सर्वे के अनुसरा अमेरिका में 14.6 अरब डॉलर का देह व्यापार चलता है. आपको बता दें कि अमेरिका में देह व्यापार कानूनी है.