'हैरी पॉटर' के इस एक्टर ने की शादी, निभाया था ये रोल
मैथ्यू लुइस की पत्नी एंजेला जोन्स अमेरिकी एक्ट्रेस हैं. एंजेला जोन्स हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
भारत में साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'हैरी पॉटर एंड द फिलॉसफर्स स्टोन' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी शादी की एक तस्वीर करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी पत्नी ने आर्कटिक मंकीज की याद में उनसे शादी कर ली. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'हैरी पॉटर' सीरीज के चाइल्ड एक्टर्स इतने बड़े हो गए हैं कि उन्होंने अब शादी करना भी शुरू कर दिया है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
मैथ्यू लुइस ने शादी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में मैथ्यू लुइस और उनकी पत्नी एंजेला जोन्स शादी के ड्रेस में नजर आ रहे हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
अपने समय में बच्चों की सबसे पसंदीदा फिल्म रही हैरी पॉटर में नेविल का रोल निभाने वाले मैथ्यू लुइस ने शादी रचा ली है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)