हरियाली तीज 2018: इस बार तीज पर ये 7 डिजाइनर साड़ी लुक अपनाएं, सबकी नजरें आप पर ठहर जाएंगी
हरियाली तीज एक ऐसा त्यौहार है जब हर सुहागिन औरत अच्छे से सजती, संवरती है. ऐसे मौके पर सब्यसाची की डिजाइन की हुई ये साड़ी खूब ट्रेंड कर रही है. फोटो : इंस्टाग्राम
इस साड़ी को कॉकटेल साड़ी कहा जा रहा है. अगर आप इस तीज पर सेक्सी दिखना चाहती हैं तो इस साड़ी को जरूर ट्राई करें. फोटो : इंस्टाग्राम
अगर आप इस तीज पर बोल्ड एंड ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट है. इस साड़ी को शेहला खान ने डिजाइन किया है. फोटो : इंस्टाग्राम
सब्यसाची की डिजाइन की हुई ये हरी साड़ी तीज पर पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट चॉइस है. कॉलर वाला ब्लाउज आजकल ट्रेंड में भी है. फोटो : इंस्टाग्राम
हल्की नेट वाली इस साड़ी को नीता लुला ने डिजाइन किया है. ये साड़ी उन औरतों के लिए है जो भारी भरकम साड़ी पहनने से परहेज करती हैं. फोटो : इंस्टाग्राम
अगर आप तीज पर सिंपल और एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ का ये साड़ी लुक अपना सकती हैं. फोटो : इंस्टाग्राम
मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ये ड्रेप साड़ी मॉडर्न बहुओं पर खूब फबेगी. फोटो : इंस्टाग्राम