हरियाली तीज 2018: 13 अगस्त को है सुहागिनों का पर्व हरियाली तीज, जानें इस अवसर पर मेंहदी लगाना क्यों है जरूरी
तीज पर्व को शिवजी और माता पार्वती की अराधना में मनाया जाता है. इस अवसर पर कथा सुनने और झूला झूलने का भी रिवाज है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
तीज के अवसर पर मेंहदी लगाने को शुभ माना जाता है और उपासक स्त्री पर्व से एक दिन पहले ही अपने हाथों पर मेंहदी रचाती हैं. फोटो : गूगल फ्री इमेज
मेंहदी का रंग हाथ पर गाढ़ा करने के लिए इसे लगाने के बाद हाथ धोने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. हाथ पर मेंहदी को रंग पकड़ने में समय लगता है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
मान्यताओं के अनुसार मेंहदी को सुहाग का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इस अवसर पर सुहागिन औरतें अपनी हाथों पर मेंहदी लगाती हैं. फोटो : गूगल फ्री इमेज
सोमवार को छोटी तीज या हरियाली तीज है. तीज को सुहाग की रक्षा का पर्व माना जाता है. इसमें श्रृंगार को प्रमुखता दी जाती है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
यह खबर धार्मिक मान्यताओं के आधार पर बनाई गई है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. कोई भी कदम उठाने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.