हरियाली तीज 2018: सोमवार को है विवाहित स्त्रियों के सुहाग की रक्षा करने वाला पर्व तीज, जानें हरियाली, हरतालिका तीज के बारे में
हरियाली तीज पर झूला झूलने का भी विधान है. इस दिन सुहागिन स्त्रियों को श्रृंगार का समान भेंट किया जाता है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
हरियाली तीज को छोटी तीज या श्रावण तीज के रूप में भी जाना जाता है. तीज की उपासना करने वाली सुहागिनों के बारे में मान्यता है कि उनके सुहाग की रक्षा स्वंय भगवान शंकर करते हैं. फोटो : गूगल फ्री इमेज
तीज सुहागिन औरतों के लिए एक बेहद ही खास पर्व है. इस दिन हर विवाहित औरत अपने पति की लंबी उम्र के लिए माता पार्वती से प्रार्थना करती हैं. फोटो : गूगल फ्री इमेज
इस बार हरियाली तीज 13 अगस्त को है और हरतालिका तीज अगले महीने 12 सितंबर को मनाई जाएगी.
साल में चार तीज मनाई जाती है. सावन के महीने में हरियाली तीज मनाई जाती है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
यह खबर धार्मिक मान्यताओं के आधार पर बनाई गई है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. कोई भी कदम उठाने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.