कब है हरियाली तीज पर पूजन का शुभ मुहूर्त, कैसे करें पूजा, जानें यहां
सावन मास की हरियाली तीज इस बार 13 अगस्त, मंगलवार को है. पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 08:38 बजे से है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
पूजा विधि- सुबह उठकर व्रत का संकल्प लें, काली मिट्टी से भगवान शंकर, माता पार्वती और गणेश की मूर्ति बनाएं. माता पार्वती को सुहाग सामान अर्पित करें और कथा सुनने के बाद आरती करें. फोटो : गूगल फ्री इमेज
सुहागिन औरतों के लिए तीज पर्व का बहुत महत्व है. इस दिन वो अपने पति की लंबी उम्र के लिए देवी पार्वती से प्रार्थना करती हैं. फोटो : गूगल फ्री इमेज
इस दिन पूजा करने का तरीका ये है कि सबसे पहले माता पार्वती का श्रृंगार किया जाता है और इसके लिए चूड़ियां, आल्ता, सिंदूर, बिंदी, मेहंदी, काजल, कुमकुम, सुहाग पूड़ा का इस्तेमाल होता है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
इस पर्व के जरूरी सामान हैं- गीली मिट्टी, पीले रंग का कपड़ा, बेल पत्र, जनेऊ, धूप- अगरबत्ती, कपूर, श्रीफल, कलश, अबीर, चंदन, तेल, घी, दही, शहद और पंचामृत चाहिए. फोटो : गूगल फ्री इमेज
यह खबर धार्मिक मान्यताओं के आधार पर बनाई गई है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. कोई भी कदम उठाने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.