Happy Republic Day 2021 Shayari: आपके अंदर जोश भर देंगे महान लोगों के ये quotes, जरूर पढ़ें
सरफरोशी की तमना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलिस्तान हमारा
दिल से निकलेगी ना मर कर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबु-ए-वफा आयेगी
लहु वतन के शाहिदो को रंग लाया है, उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी
वतन की खाक जरा ए-दिल लगा देने दे, मुझे यकीन है पानी यहीं से निकलेगा
मिल मिल के हम तराने हुब्ब-ए-वतन के गाएँ, बुलबुल हैं जिस चमन के गीत उस चमन के गाएँ
आज हम सब शाद हैं अपना वतन आज़ाद है, हम हैं बुलबुल जिस चमन के वो चमन आज़ाद है
ये अपना वतन है अपना वतन है अपने वतन से प्यार हमें, इस देस के हर ज़र्रें में नज़र आता है नया संसार हमें
देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू हुआ था इसी उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.