Happy Birthday: 'मेरे बारे में इतना मत सोचना... मैं दिल में आता हूं, समझ में नहीं', यहां हैं सलमान खान के सुपरहिट डायलॉग्स
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का आज 53वां जन्मदिन है. 'मैंने प्यार किया', 'अंदाज अपना-अपना', 'हम आपके हैं कौन', 'दबंग' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले सलमान की फिल्मों के साथ उनके डायलॉग्स भी काफी हिट होते हैं. दंबग खान के बर्थडे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी फिल्मों के कुछ सुपरहिट डॉयलॉग्स.
एक बार मैंने कमिटमेंट कर दी तो फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता (वांटेड)
मैं रिक्वेस्ट नहीं करता... एक ही बार बोलता हूं.... और फुल्ल एंड फायनल हो जाता है (तेरे नाम)
कोई तुम्हें तब तक नहीं हरा सकता जब तक तुम खुद से न हार जाओ (सुल्तान)
लोग कहतें हैं, खूबसूरत लडकिंयां जब झूठ बोलती हैं तो और भी खूबसुरत लगती हैं (हम आपके है कौन)
दोस्ती का एक उसूल है मैडम- नो सॉरी, नो थैंक यू (मैंने प्यार किया)
ज़िंदगी में तीन चीज कभी अंडरएस्टीमेट मत करना... आई, मी और मायसेल्फ (रेडी)
मेरे बारे में इतना मत सोचना... मैं दिल में आता हूं, समझ में नहीं (किक)
दायां हाथ जेब में रख लो सेठ... वर्ना जिंदगी भर आपको बाएं हाथ से खाना खाना पड़ेगा (करण-अर्जुन)
हम तुममें इतने छेद करेंगे... कि कन्फ्यूज़ हो जाओगे कि सांस कहां से लें और ... कहां से (दबंग)
मेरी एक खासियत है कि मैं मारता कम हूं और घसीटता ज्यादा हूं (बॉडीगार्ड)