Birthday Special: 50 साल की हुईं नगमा, ऐसा रहा फिल्मों से लेकर राजनीति का सफर
नगमा ने साल 1990 में रिलीज हुई 'बागी' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनके अपॉजिट सलमान खान थे. ये फिल्म उस साल की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
फिल्मी करियर को अलविदा कह कर नगमा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी. 2015 में उन्हें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का महासचिव बनाया गया था.
नगमा ने घराना मोगुदु, किंग अंकल, सुहाग, कधालना, बासा और लाल बादशाह जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान पाई.
नगमा ने हिंदी, तेलुगु, तमिल, भोजपुरी, मलयालम, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी और मराठी भाषाओं की फिल्मों में काम किया.
अभिनय की दुनिया राजनीति में अपना सिक्का चलाने वाली नगमा का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 25 दिसंबर 1970 को हुआ. वह आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड, भोजपुरी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है.
नगमा ने मुंबई के माउंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल से पढ़ाई की. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी के नेशनल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की.
नगमा अपने पिता अरविंद मोरारजी के काफी करीब रहीं. उनकी पिता की मौत 31 दिसंबर 2005 में हुई.
नगमा का भोजपुरी फिल्मों में भी करियर बहुत सफल रहा. उन्होंने रवि किशन समेत कई कलाकारों के साथ काम किया. इसके अलावा भोजपुरी फिल्म 'गंगा' में अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है.
नगमा ने अपने करियर में चिरंजीवी, नागार्जुन, एन टी रामा राव, मोहन बाबू जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत और प्रभुदेवा के साथ भी काम किया है.