फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का हुआ अनोखा प्रमोशन, देखें तस्वीरें
प्रमोशन के दौरान सभी एंजॉय करते नज़र आएं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनाक्षी इस मौके पर पीली साड़ी में दिखीं तो वहीं डायना पैंट सूट के साथ ब्लेजर पहने हुए नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी, अभय देओल, जिमी शेरगिल, अली फजल, जस्सी गिल, दीपिका ककर, आयुषी गुप्ता, मोमल शेख और पीयूष मिश्रा एक्टिंग करते दिखेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनाक्षी बस के गेट पर खड़ी होकर विकटरी का साइन दिखाती देखी गईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस फिल्म को डायरेक्ट मुद्दसर अजीज ने किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस प्रमोशन के दौरान बस के बाहर सोनाक्षी और डायना पेंटी दिखीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
यह अनोखा प्रमोशन एक मामूली बस पर हुआ. इस बस में फिल्म का नाम 'हैप्पी फिर से भाग जाएगी' भी लिखा था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं अपारशक्ति खुराना और अली फजल बस के अंदर प्रमोशन करते दिखें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी को हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी का अनोखा प्रमोशन करते देखा गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)