मॉडलिंग के अलावा अब हेली बीबर भी उतरी बिजनेस में, जानें क्या है पूरा मामला
एजेंसी | 19 Apr 2019 10:10 AM (IST)
1
मॉडलको एक ऑस्ट्रेलियाई मेकअप ब्रांड है, जिसके लिए उन्होंने मेकअप लाइन बनाया था.
2
हेली ने लॉरिअल प्रोफेशनल और मॉडलको के साथ ब्रांड एंबेसडर के रूप में काफी काम किया है और उन्हें कॉस्ट मेटिक मार्केट का अच्छा खासा अनुभव है.
3
हालांकि हेली के कलेक्शन की जानकारी अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन उनके फैंस शुरुआत में 'ब्यूटी और कास्मेटिक' प्रोडक्ट लांच होने की उम्मीद कर सकते हैं.
4
हेली ने इसके लिए 'बीबर ब्यूटी' ट्रेडमार्क भी हासिल किया है.
5
मॉडल और जस्टिन बीबर की पत्नी हेली बीबर ने भी अब बिजनेस करने की ठान ली हैं. जी हां, हेली जल्द ही अपनी ब्यूटी लाइन लॉन्च करने वाली है. सभी फोटोः इंस्टाग्राम