युवराज सिंह पर घरेलू हिंसा के आरोप में भाभी आकांक्षा शर्मा ने फाइल किया केस
आपको बता दें कि यह केस गुरुग्राम में फाइल किया गया है.
स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम से बात करते हुए स्वाती ने कहा, ''हां, आकांक्षा ने युवराज, जोरावर और उनकी मां शबनम सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दायर किया है.''
आकांक्षा की वकील स्वाती ने कहा, जब युवराज के भाई जोरावर और उनकी मां मेरे क्लाइंट के ऊपर एक बच्चा पैदा करने का दबाव डाल रही थीं, उस दौरान युवराज भी उनके ऊपर दबाव डालने में शामिल थे. युवराज ने भी आकांक्षा से कहा था कि 'आपको एक बच्चा पैदा करना चाहिए'. उस दौरान युवराज भी अपने मां के इशारों पर ही चल रहे थे.''
आखिर युवारज सिंह इस तरह के केस में कैसे आरोपी हो सकते हैं? इस सवाल पर स्वाती ने स्पॉटब्वॉय से कहा, ''देखिए, घरेलू हिंसा का मतलब सिर्फ शारीरिक हिंसा नहीं है इसका मतलब मानसिक और वित्तीय यातना भी है, इस तरह इस केस में युवराज को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. युवराज उस दौरान एक मूक दर्शक की तरह थे जिस दौरान उनके भाई जोरावर और उनकी मां मेरे क्लाइंट को यातनाएं दे रही थीं.'
टीम इंडिया के आइकॉनिक ऑलराउंडर युवराज सिंह उनके भाई जोरावर सिंह और दोनों की मां शबनम सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया है. दरअसल ये केस जोरावर सिंह की पत्नी और बिग बॉस-10 की एक्स कंटेस्टेंट आकांक्षा शर्मा की तरफ से फाइल किया गया है.
इस केस की पहली सुनवाई 21 अक्टूबर को मुकर्रर की गई है. हालांकि, आकांक्षा ने अब तक इस बारे में पब्लिक में कुछ नहीं कहा है लेकिन उनकी वकील स्वाती सिंह ने इस केस की पुष्टि की है.