IN PICS: बाबा राम रहीम को मिला मोस्ट पॉपुलर एक्टर, डायरेक्टर और राइटर का अवॉर्ड!
जैसे ही बाबा राम रहीम ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर अपने फैंस को दी, तो बाबा के चाहने वालों में खुशी की लहर झूम उठी.
जी हां! गुरमीत बाबा राम रहीम को फिल्म 'MSG' के लिए दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड्स 2016 में मोस्ट पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर के साथ-साथ मोस्ट पॉपुलर राइटर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड्स में कुछ इस अंदाज में नजर आएं गुरमीत बाबा राम रहीम.
इसके बाद से लोगों ने बाबा को बधाई देना भी शुरु कर दिया.
केवल इतना ही नहीं बाबा राम रहीम ने इन अवार्ड्स को अपने फैंस को समर्पित भी कर दिया. आपको बता दें कि इसके बाद बाबा ने एक और ट्विट करते हुए लिखा, ''#MSGdedicatesAwardToGuruji Also dedicated to all fans''
दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड्स में कुछ इस अंदाज में नजर आएं गुरमीत बाबा राम रहीम.
इसके साथ ही दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड्स में ऋत्विक धनजानिया, मुकेश खन्ना सहित कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी पहुंचे थे.
दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड्स में मनोज वाजपेयी, डायरेक्टर मधुर भंडारकर, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
अवार्ड लेने के बाद कुछ इस अंदाज में नजर आएं गुरमीत बाबा राम रहीम.
आपको बता दें कि रविवार को हुए दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड्स 2016 में गुरमीत बाबा राम रहीम को फिल्म 'MSG' के लिए एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन अवार्ड से नवाजा गया.
गुरमीत बाबा राम रहीम की विवादित फिल्म 'MSG' ने रविवार को वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक कई बड़ी से बड़ी फिल्में नहीं कर पाईं...जानें क्या है पूरा मामला?
गुरमीत बाबा राम रहीम ने रविवार को ट्विट करते हुए लिखा कि, ''Good news 4 all of U! Honored wid Dadasaheb Phalke Film Foundation Award for most popular Actor, Director & Writer.''
आपको बता दें कि इस बात की जानकारी खुद बाबा राम रहीम ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से दी.
दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड्स में कुछ इस अंदाज में पहुंचे गुरमीत बाबा राम रहीम.