मोस्ट फॉलोअर्स की लिस्ट से आउट हुई सेलेना गोमेज, जानिए, किसने किया सेलेना को रिप्लेस
सेलेना गोमेज के जहां 146 मिलियन 2 लाख 67 हजार 801 फॉलोअर्स हैं वहीं एरियाना ग्रांडे के 146 मिलियन 2 लाख 86 हजार 173 फॉलोअर्स हैं.
सेलेना गोमेज के फॉलोअर्स कम होने का कारण उनका बार-बार कुछ-कुछ महीनों के लिए इंस्टाग्राम से गायब हो जाना है.
हालांकि अब सेलेना से खिताब छिन गया है और उसकी जगह दूसरी हसीना ने ले ली है.
लेकिन इसके अलावा भी सेलेना गोमेज को इंस्टाग्राम पर मोस्ट फॉलोअर्स सेलिब्रिटी के तौर पर जाना जाता है.
हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज अक्सर अपनी क्यूटनेस और हॉटनेस के कारण चर्चा में रहती हैं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
एरियाना को इस साल बिलबोर्ड के कवर पेज पर भी जगह मिली थी.
खबरों की मानें तो जिन चार महीनों में सेलेना ब्रेक पर थी उस दौरान एरियाना को खूब फायदा मिला. पिछले चार महीनों में एरियाना के 13 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए.
सिंतबर 2018 में इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने के बाद सेलेना ने 15 जनवरी को वापसी की थी. ऐसे में एरियाना अपनी एलबम के कारण भी काफी पॉपुलर हो रही हैं. तो उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ना लाजमी है.
हालांकि एरियाना और सेलेना गोमेज के इंस्टा फॉलोअर्स में सिर्फ कुछ हजार फॉलोअर्स का ही फर्क है.
सेलेना गोमेज को रिप्लेस करने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी कॉम्पटीटर और सिंगर एरियाना ग्रांडे हैं.