रैपर निप्से हसल की गोली मारकर हत्या, जानें कैसे हुआ ये हादसा
भाषा | 01 Apr 2019 10:01 AM (IST)
1
लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और वे एक अश्वेत संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं.
2
गोलीबारी के दौरान दो अन्य लोग भी घायल हो गये लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
3
घटना के बाद हसल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
4
यह घटना पड़ोस के हाइड पार्क में उस जगह हुई जहां उनका स्टोर मैराथन क्लॉथिंग स्थित है.
5
लॉस एंजिलिस टाइम्स के मुताबिक, 33 वर्षीय रैपर को सड़क पर गोली मार दी गई.
6
ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित रैपर निप्से हसल की अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में रविवार को उनके स्टोर के बाहर दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई. सभी फोटोः इंस्टाग्राम