गोविंदा संग माधुरी ने लगाए ठुमके, फैंस की पुरानी यादें हुई ताजा
हालांकि आज भी जब माधुरी पर फिल्माए गए इस गाने को सुनकर उनके फैंस का पैर थिरकने लगता है. (तस्वीर-मानव मंगलानी)
''एक दो तीन'' गाने में माधुरी के डांस मूव्स ने फैंस के दिलों पर ऐसा जादू किया था कि दशकों तक फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को भुला नहीं पाए थे. (तस्वीर-मानव मंगलानी)
बात करें एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की तो सलमान खान की फिल्म ''हम आपके हैं कौन'' में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली ये एक्ट्रेस अपने डांस मूव्स के लिए मशहूर हैं. (तस्वीर-मानव मंगलानी)
गोविंदा अपने अनोखे अंदाज में डांस करने के लिए जाने जाते हैं. उनका वहीं अंदाज यहां फैंस को देखने को मिला. (तस्वीर-मानव मंगलानी)
कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले इस शो में दोनों का ये अंदाज पहली बार देखने को मिला है. (तस्वीर-मानव मंगलानी)
बता दें कि इस दौरान माधुरी आसमानी रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. तो वहीं गोविंदा का पिंक कोट भी उनके अंदाज में चार चांद लगा रहा था. (तस्वीर-मानव मंगलानी)
वहीं शो के दौरान माधुरी और गोविंदा की इस खूबसूरत जोड़ी ने फैंस को बीते दिनों की याद दिला दी. जब फैंस इन्हें सिनेमा हॉल की स्क्रीन पर ठुमके लगाते देखकर लुत्फ लेते थकते नहीं थे. (तस्वीर-मानव मंगलानी)
दरअसल, ''डांस दीवाने'' नाम के एक शो में गोविंदा और माधुरी जज की भूमिका निभा रहे हैं. (तस्वीर-मानव मंगलानी)
बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके एक्टर गोविंदा और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने बीते दिनों की यादें एक बार फिर ताजा की है. दोनों स्टार फिर से एक मंच पर नजर आए, जहां इनकी जोड़ी ने जमकर डांस भी किया. (तस्वीर-मानव मंगलानी)