पासपोर्ट बनवाना इतना आसान पहले कभी नहीं था, जानें सरकार ने हाल में किए हैं क्या बदलाव
भारत में पासपोर्ट की मांग हर रोज बढ़ रही है. इस मांग को देखते हुए सरकार ने पासपोर्ट आवेदन के तरीके को आसान बना दिया है. हाल ही में कुछ बदलावों के बाद नागरिकों के लिए पासपोर्ट बनवाने का तरीका बेहद आसान गया है. फोटो: गूगल फ्री इमेज
सबसे अच्छी बात तो ये है कि अब आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है. सरकार ने हाल ही में एम पासपोर्ट सेवा ऐप (mPassport Seva) लॉन्च किया है. जिसके जरिये आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. फोटो : गूगल फ्री इमेज
पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए पति या पिता का नाम लिखना अनिवार्य होता था. इसको लेकर कई विवाद भी खड़े हुए. नई प्रक्रिया में तलाकशुदा महिलाओं के लिए पति का नाम लिखना अनिवार्य नहीं है. इतना ही नहीं अनाथ बच्चे अब पिता के स्थान पर अपने गार्जियन का नाम लिख सकते हैं. फोटो : गूगल फ्री इमेज
लोगों को पासपोर्ट बनवाने में कोई दिक्कत ना हो इसलिए सरकार द्वारा हर 50 किलोमीटर पर एक पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जा रहा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पासपोर्ट सेवा केंद्रों को लेकर ये ऐलान किया था. फोटो : गूगल फ्री इमेज
सबसे अच्छी बात तो ये है कि इस पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस बनाया गया है. ये पूरी प्रक्रिया इको फ्रेंडली है और इससे कागज बचता है. फोटो: गूगल फ्री इमेज
पासपोर्ट मिलने में अब ज्यादा वक्त नहीं लग रहा है. ज्यादातर आवेदकों को एक दिन के भीतर ही पासपोर्ट मिल पा रहा है. पासपोर्ट मिलने की अधिकतम समय सीमा तीन दिन है. फोटो: गूगल फ्री इमेज
पहले पासपोर्ट बनवाते वक्त जरूरी होता थी कि आप अपने गृहनगर से ही पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते थे. नई प्रक्रिया में आप देश के किसी भी कोने से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. फोटो : गूगल फ्री इमेज