ओरिजनल नहीं है प्रियंका और निक का ये लुक, यहां से प्रेरित है ये ड्रेस आइडिया
प्रियंका और निक दोनों ने हुबहू ना सिर्फ उनका लुक कॉपी किया है बल्कि दोनों उसी तरह साथ में पोज भी देते नजर आएं. फोटोः इंस्टाग्राम
जी हां, निक और प्रियंका का ये लुक जेनिफर लोपेज और एलेक्स रोड्रिगेज के फोटोशूट से प्रेरित है. फोटोः इंस्टाग्राम
इन दोनों के लुक को भी काफी पसंद किया गया. लेकिन क्या आप जानते हैं ये लुक इनका अपना ओरिजनल नहीं है. फोटोः इंस्टाग्राम
जेलो और एलेक्स दिसंबर 2017 में वैनिटी फेयर के कवर पेज पर इस लुक में नजर आए थे. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि अब इन दोनों की कंपेयर करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका और निक की कैमिस्ट्री और प्यार देखते ही बनता था. ये दोनों इस फंक्शन में काफी इंटीमेसी के साथ पेश आए. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपने मंगेतर निक जोनास के साथ डिजाइनर रॉल्फ लॉरेन की 50 वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में पहुंची थी. फोटोः इंस्टाग्राम