गूगल मैप के चक्कर में इस आदमी को हो गया डिवोर्स, पत्नी किसी और के संग लड़ा रही थी इश्क
इस केस में एक पुरुष गूगल मैप पर रूट देख रहा था तभी इसी दौरान उसने देखा कि उसकी पत्नी किसी और पुरुष के साथ है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हालांकि ये तस्वीर 2013 की है. ये पुरुष पत्नी पर बहुत गुस्सा हुआ क्योंकि वो पहले भी धोखा खा चुका था. अब इस पुरुष की कहानी वायरल हो गई है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
पुरुष ने देखा कि उसकी पत्नी किसी दूसरे पुरुष के साथ बेंच पर बैठी है. महिला बेंच पर बैठी है और पुरुष उसकी गोद में लेटा है और महिला उसके सिर पर हाथ फहरा रही थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरू की सिटी लीमा में गूगल ने ये तस्वीरें कैप्चर की. ये पुरुष उस समय परेशान हो गया जब उसने देखा कि तस्वीर में दिख रही फोटो उसकी बीवी जैसी है. इतना ही नहीं, कपड़े भी वैसे ही थे जैसे उनकी पत्नी के पास थे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ऐसे कई मजाकिया तरीके सामने आए हैं जिससे कपल्स में से कोई एक अपने पार्टनर को धोखा देता हुआ पकड़ा गया. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जान आप भी दंग रह जाएंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस मामले में एक महिला दूसरे आदमी के साथ पकड़ी. उसे उसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वो ऐसी पकड़ी जाएगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज