‘गोलमाल अगेन’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, जानें तीसरे की कमाई
वहीं, 20 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘गोलमाल अगेन’ ने 30 करोड़ की बंपर ओपनिंग के साथ ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को चारों खाने चित कर दिया.
आमिर खान की फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फिल्म ने पहले दिन 4.80 करोड़ और दूसरे दिन 9.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.
‘गोलमाल अगेन’ ने रिलीज़ के तीन दिनों में ही लगभग 87.60 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘गोलमाल अगेन’ को ‘सुपरहिट’ करार दिया है. ‘गोलमाल अगेन’ को फिल्म समीक्षकों ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. बता दें कि इस फिल्म का सीधा मुकाबला आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से हुआ है.
'गोलमाल अगेन' की तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो रविवार के दिन रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने पूरे भारत में 29.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
खबर है कि कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन भी अपनी कमाई की रफ्तार बनाए रखी है. इस फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 29 करोड़ रुपए की कमाई की है.
अजय देवगन, तब्बू, तुषार कपूर, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और पहले ही दिन 30.14 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.