पुलवामा का बदलाः सुरेश रैना से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक सबने इस तरह जाहिर की खुशी
रणविजय सिंह ने शांति के लिए प्रार्थना करने की बात कही है.
वहीं रोहित रॉय लिखते हैं कि जब भी मैं राष्ट्रगान सुनता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि थियेटर में लोग अपने नेशनल एंथम के लिए क्यों नहीं खड़े होते. जय हिंद.
हेमामालिनी ने लिखा है कि पुलवामा का बेहद शानदार बदला लिया गया. आईएएफ को सैल्यूट. उन्होंने एयर चीफ को पीएम, एनएसए और आर्मी चीफ और सीनियर्स के साथ तगड़ी प्लानिंग के लिए भी सैल्यूट किया है. उन्होंने कहा कि ये शहीदों का बेहतरीन बदला है.
मंदिरा बेदी ने ये तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की.
वहीं सुरेश रैना ने ना सिर्फ इंडियन एयर फोर्स को सैल्यूट किया है बल्कि कायरों को करारा जवाब देने के लिए जवानों की तारीफ भी की है.
वहीं नीलम कोठारी ने लिखा है जय हिंद.
वहीं सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की खुशी का ठिकाना नहीं. वे एक के बाद एक पोस्ट कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि अब हमारा होली सेलिब्रेशन शुरू.
पुलवामा बदले के बाद पूरा देश जोश में है. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स तक सभी ना सिर्फ इंडियन एयरफोर्स को बधाई दे रहे हैं बल्कि पाकिस्तान पर हुए अटैक को लेकर बेहद खुश भी हैं. इस मौके पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि जवानों ने बहुत ही शानदार तरीके से खेला. सभी फोटोः इंस्टाग्राम