ये हैं दुनिया के सबसे कम उम्र वाले अरबपति, 19 से 25 साल की उम्र में ही लगा दिए नोटों के ढेर!
केविन डेविड लेहमन :- फोर्ब्स की पिछले साल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी से ताल्लुक रखने वाले केविन विश्व के सबसे यंगेस्ट अरबपति हैं. केविन की उम्र करीब 20 साल है और उनकी नेट वर्थ 2.4 बिलियन डॉलर है. इनकी इनकम का सोर्स ड्रगस्टोर है.
नॉर्वे की रहने वाली एलेक्जेंड्रा एंड्रेसन भी काफी कम उम्र में अरबपति बनने वाले लोगों की सूची में हैं. इनकी उम्र करीब 25 साल और नेट वर्थ 1.3 बिलियन डॉलर है. इनकम का सोर्स इन्वेस्टमेंट फर्म है.
ब्राजील के 25 वर्षीय पेड्रो फ्रांसेस्ची की नेट वर्थ 1.5 बिलियन डॉलर है. पेड्रो की वेल्थ का सोर्स फिनटेक है.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के वांग ज़ेलोंग भी विश्व के सबसे कम उम्र वाले अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी उम्र 25 साल है और नेट वर्थ 1.5 बिलियन डॉलर है. इनकम का सोर्स पिग्मेंट प्रोडक्शन है.
ब्राजील के ही हेनरिक डबग्रास की उम्र अभी करीब 26 साल है. इतनी कम उम्र में ही उनकी कमाई 1.5 बिलियन डॉलर है. हेनरिक के वेल्थ का सोर्स फिनटेक है.