इस देश में पीले कपड़े पहनने पर हो जाती है जेल, जानें क्यों बनाया गया था यह कानून?
अगर पीला रंग आपका फेवरेट है तो न चाहते हुए भी आप इस रंग के कपड़े मलेशिया में नहीं पहन सकते हैं.
यह एक ऐसा देश है, जहां पर पीला रंग पहनने पर पाबंदी लगाई गई है. साल 2016 में यहां पीले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
यह इसलिए क्योंकि साल 2016 में हजारों लोगों ने पीले रंग की टी-शर्ट पहनकर मलेशिया के कुआलालंपुर की सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
इस दौरान लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाकी से इस्तीफे की मांग की थी. तभी से यहां पर पीला रंग सरकार के विरोध का प्रतीक माना जाता है.
इस दौरान लोगों की पीले रंग की टी-शर्ट पर BERSIH लिखा था. जिसका अर्थ है कि साफ-सुथरा या क्लीन एंड फेयर इलेक्शन.
इस दौरान लोगों की पीले रंग की टी-शर्ट पर BERSIH लिखा था. जिसका अर्थ है कि साफ-सुथरा या क्लीन एंड फेयर इलेक्शन.
यही वजह है कि तब से यहां पर पीले रंग के कपड़े पहनने पर रोक लगा दी गई है और कोई ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे गिरफ्तार किया जाता है.