दुनिया के कुछ ऐसे फूल जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो सकते हैं! पढ़िए इनके बारे में
एक समय था जब साइप्रिपेडियम कैलकेलस नाम का ये जंगली ऑर्किड कभी पूरे यूरोप में मिलता था, लेकिन अब यह सिर्फ ब्रिटेन में ही देखने को मिलता है. पीले और जामुनी से रंग का ये फूल अब इतना दुर्लभ है कि इसकी एक ही डाली की कीमत 5 हजार अमेरिकी डॉलर या 3 लाख 35 हजार 7 सौ 49 रुपये है.
क्यूबा और फ्लोरिडा के जंगलों में डेंड्रोफिलैक्स लिंडेनी नाम का एक फूल पाया जाता है. इसको भूतहा ऑर्किड का नाम भी दिया गया है. इस फूल को लगभग 25 साल पहले ही विलुप्त घोषित कर दिया गया था. इसमें पत्तियां नहीं पाई जाती हैं. इसकी जड़ें फोटोसिंथेसिस करके फूलों का पोषण करती हैं. इस फूल का पॉलीनेशन सिर्फ जायंट स्फिंक्स नाम की एक तितली ही कर सकती है.
श्रीलंका के जंगलों में पाया जाने वाला एपिफाइलम ऑक्सीपेटालम फूल बौद्ध धर्म में खास जगह रखता है. इस फूल की खासियत यह है कि यह सिर्फ रात में खिलता है और सुबह से पहले ही मुरझा जाता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडोनेशिया में पाए जाने वाले दुनिया के सबसे खूबसूरत और दुर्लभ फूल एमोर्फोफैलस टाइटेनम में से खिलने पर सड़े हुए जानवर जैसी बदबू फैलती है. खिलने के बाद इसकी ऊंचाई 3 मीटर तक पहुंच सकती है. 7 से 8 साल बाद यह फूल सिर्फ एक बार खिलता है.
शू फ्लॉवर की प्रजाति वाला यह हिबिस्कस कोकियो फूल सिर्फ हवाई आइलैंड में ही मिलता है. 1950 में इसे विलुप्त घोषित कर दिया गया था. 5 या 6 साल पहले ही करीब 20 साल बाद कोकियो का एक पेड़ मिला था. लाल नारंगी से रंग के फूलों वाला ये पौधा एक आगजनी में खत्म हो जाता, लेकिन इसकी एक डाली बचा ली गई जिसे 23 अन्य पौधों में ग्राफ्ट कर दिया गया.