दुनिया के सबसे जहरीले जीव... पलभर में ले सकते हैं किसी की भी जान!
फनल-वेब स्पाइडर :- यह मकड़ी बहुत ही ज्यादा जहरीली होती है. मूलरूप से यह ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. बताया जाता है कि इस मकड़ी का जहर सायनाइड से भी ज्यादा खतरनाक होता है और अगर ये किसी को काट ले तो कुछ ही देर में उसकी मौत हो सकती है.
बॉक्स जेलीफिश :- गहरे समुद्र में पाई जाने वाली जेलीफिश की एक प्रजाति का नाम बॉक्स जेलीफिश होता है. यह दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक है. अगर इसका जहर इंसान के शरीर में फैल जाए तो फिर उस इंसान का बचना मुश्किल है.
ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस :- इसका एक बाइट जहर ही 20 से भी ज्यादा लोगों की जान ले सकता है. ऑक्टोपस की ये प्रजाति मुख्यतः हिंद महासागर और ऑस्ट्रेलिया के समुद्रों में मिलती है.
इंडियन रेड स्कॉर्पियन :- आमतौर पर बिच्छूओं को ज्यादा जहरीला नहीं माना जाता है, लेकिन भारत सहित पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में पाया जाने वाला यह बिच्छू अगर किसी को काट ले और समय पर उसका इलाज न कराया जाए तो 72 घंटों के अंदर ही वह इंसान मौत की नींद सो जाता है.