इतनी देर तक सांस रोक सकता है दुनिया का सबसे खतरनाक शिकारी मगरमच्छ, जवाब जानकर हैरान रह जांएगे आप
एबीपी लाइव | 12 Sep 2024 03:29 PM (IST)
1
बड़े से बड़ा जानवर भी मगरमच्छ के डर से तालाब या नहरों में जाने से डरता है. ये अपने शिकार को पानी से छुपकर देखते हैं और फिर ऐसे जकड़ते हैं कि शिकार अपने आपको बचा भी नहीं पाता.
2
हालांकि मगरमच्छ को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये घातक शिकारी पानी में कितनी देर तक अपनी सांस रोककर रख सकता है? चलिए इसका जवाब जान लेतेहैं.
3
मगरमच्छ पानी के अंदर हो तो ये पता लगाना भी मुश्किल होता है कि ये घातक शिकारी पानी के अंदर नजरे छुपााए बैठा है.
4
बता दें मगरमच्छ 20 से 30 मिनट तक सांस रोककर पानी में रह सकता है. ये अपने शिकार की तलाश में इतनी देर तक पानी में बिना किसी हलचल के रहता है.
5
यही वजह है कि शिकार को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि मगरमच्छ उस जगह पर है भी और ये अपने शिकार को तुरंत पकड़ लेते हैं.