भूत-प्रेत-पिशाच और पुनर्जन्म मानने वाले ये हैं टॉप-5 देश, होश उड़ा देंगे 21वीं सदी के ये आंकड़े
इसी तरह भूत, पिशाच और प्रेतों की कहानियां भी हैं. भारत में भूत, पिशाच, जादू टोने पर विश्वास करने वाले बहुत से लोग हैं. कई यूरोपियन देशों में भी इस पर विश्वास किया जाता है. आइए जानते हैं कि आत्मा और पुनर्जन्म को मानने वाले टॉप-5 देश कौन-कौन से हैं.
दुनिया के छह महाद्वीपों के 50 हजार से ज्यादा लोगों पर इसको लेकर एक सर्वे किया गया है, जिसमें उनसे भूत, पिशाच, आत्मा और पुनर्जन्म को लेकर फैली अवधारणाओं के बारे में सवाल किए गए हैं. इसमें एशिया से लेकर अमेरिका तक शामिल है.
हैरानी की बात यह है कि 21वीं सदी में भी दुनिया के कई देशों के लोग इस पर विश्वास करते हैं और मानते हैं कि आत्मा सच में होती है और मृत्यु के बाद व्यक्ति का दूसरा जन्म होता है और उसे नई योनि मिलती है.
इस सर्वे में लोगों ने माना है कि आत्माएं और आध्यात्मिक ऊर्जा हो सकती है. भारत जैसे हिंदू बहुल देश में 83 फीसदी लोग इस पर विश्वास करते हैं. वहीं, तुर्की जैसे मुस्लिम बहुल देश में भी 81% लोग इस पर विश्वास करते हैं.
अर्जेंटीना, जहां ईसाई धर्म के लोग ज्यादा रहते हैं वहां भी 76% लोग आत्माओं और आध्यात्मिक ऊर्जा पर विश्वास करते हैं. वहीं यहूदी बहुल देश इजराइल में भी 70 फीसदी लोग आत्माओं और पुनर्जन्म पर विश्वास करते हैं.
दुनिया के कई देशों के लोग प्रकृति की चीजों जैसे पहाड़, नदियों या पेड़ों में आत्मा और आध्यात्मिक ऊर्जा होने पर विश्वास करते हैं. चिली के 74 फीसदी लोग और थाईलैंड के 73 फीसदी लोग और इंडोनेशिया के 57 फीसदी लोग इस पर विश्वास करते हैं. अमेरिका में 57% लोग मानते हैं कि जानवरों में भी आत्माएं होती हैं.