दुनिया के स्मार्ट शहरों में भारत के कितने शहर? यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट
क्या आपको पता है कि दुनिया के स्मार्ट शहरों में टॉप पर कौन सा शहर है और भारत के कौन-कौन से शहर इस लिस्ट में शुमार हैं? चलिए आपको बताते हैं.
इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) ने 2024 में दुनिया के स्मार्ट शहरों की लिस्ट जारी की थी. इसमें स्मार्ट सिटी को एक शहरी सेटिंग के रूप में परिभाषित किया गया था. इन शहरों में टेक्नोलॉजी की मदद से नागरिकों की जिंदगी काफी आसान हो गई थी.
दुनियाभर के 142 स्मार्ट शहरों में स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख टॉप पर था. इसके बाद नार्वे का ओस्लो शहर था. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का कैनबरा, इसके बाद जिनेवा और पांचवे नंबर पर सिंगापुर शुमार था.
स्मार्ट शहरों की लिस्ट में भारत के चार शहरों को जगह दी गई थी. हालांकि, इसमें से कोई भी शहर टॉप-10 की लिस्ट में शामिल नहीं था.
भारत के चार सबसे बड़े महानगरीय देशो में दिल्ली सबसे ऊपर था. 142 देशों की लिस्ट में देश की राजधानी दिल्ली को 106वीं रैंकिंग मिली थी.
दिल्ली के बाद भारत का दूसरा शहर मुंबई था, जो इस लिस्ट में शामिल था. भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को इस लिस्ट में 107वें पायदान पर रखा गया था. इसके बाद बेंगलुरू को 109वें और हैदराबाद को 111वां स्थान दिया गया था.