World Sleep Day: जीवन का ज्यादातर वक्त सोने में गुजार देता है ये जानवर, एक दिन में लेता है इतने घंटे की नींद
एक्सपर्ट कहते हैं कि इंसान को स्वस्थ रहने के लिए रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए. इससे कम सोने पर आपकी तो तबीयत खराब होगी ही, साथ ही ज्यादा सोने पर भी आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.
लोगों को नींद का महत्व समझाने और स्वस्थ नींद न लेने के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए ही हर साल स्लीप डे मनाया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा जानवर है जो दिन के 24 घंटों में 22 घंटे सोता ही रहता है.
यहां जिस जानवर की बात हो रही है, उसका नाम कोआला है. यह एक शाकाहारी जंगली जानवर है.
कोआला पेड़ों पर पाया जाने वाला जानवर है. यह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही पाया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी हिस्से में यूकेलिप्टस के जंगल हैं, जहां ये जानवर आसानी से देखने को मिल जाता है.
कोआला एक दिन में लगभग एक किलोग्राम यूकेलिप्टस की पत्तियां खा जाते हैं. यह ही इसका एकमात्र और मुख्य भोजन है.
कोआला को 'नो ड्रिंक' के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह लगभग न के बराबर ही पानी पीता है. पत्तियों में मौजूद नमी से ही इनके शरीर में पानी की पूर्ति हो जाती है.
कोआला के बारे में कहा जाता है कि वह 24 घंटे में 22 घंटे सोता ही रहता है. इसे दुनिया का सबसे अधिक सोने वाला जानवर भी कहा जाता है.
साथ ही कुछ लोग इसकी गिनती दुनिया के सबसे आलसी जानवरों में भी करते हैं.