दुनिया के इन दो जगहों के बीच उड़ती है सबसे छोटी फ्लाइट, महज इतने का होता है टिकट
क्या आपको दुनिया की सबसे छोटी हवाई उड़ान के बारे में पता है? यह फ्लाइट इतनी छोटी है कि महज 53 सेकेंड में ही टेकऑफ और लैंडिंग हो जाती है.
सबसे बड़ी बात यह है कि यह 53 सेकेंड की उड़ान भी कमर्शियल फ्लाइट के जरिए होती है, यानी आपको इस फ्लाइट में बैठने के लिए बाकायदा टिकट खरीदना होगा.
दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट स्कॉटलैंड में होती है, जो दो टापूओं के बीच होती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन टापुओं पर जाने के लिए कोई पुल नहीं है. इसलिए यहां जाने का एक मात्र सहारा हवाई मार्ग ही है.
स्कॉटलैंड के इन दो टापुओं, जिनके नाम वेस्ट्रेऔर पापा वेस्ट्रे हैं. वेस्ट्रे में जहां 600 लोग रहते हैं, तो पापा वेस्ट्रे में महज 90 लोग ही रहते हैं. इन टापुओं के लोगों को हवाई यात्रा का ही सहारा लेना पड़ता है.
इन दोनों टापुओं के बीच लोगान एयरलाइंस फ्लाइट ऑपरेट करती है, जो पिछले 50 सालों से यहां अपनी सर्विस दे रही है. यह फ्लाइट बहुत छोटी है, जिसमें एक बार में केवल 8 लोग ही बैठ सकते हैं.
इन टापुओं की यात्रा करने के लिए हर रोज यात्रियों को करीब 14 पाउंड खर्च करने होते हैं. भारतीय रुपयों में यह करीब 1800 रुपये के आसपास है. हालांकि, स्कॉटलैंड के हिसाब से यह किराया बेहद कम है.