करोड़ों साल पुराना वो जंगल जिसका 75 प्रतिशत हिस्सा आज भी है रहस्य
एबीपी लाइव | 24 Jul 2024 10:44 AM (IST)
1
दरअसल हम अमेजन जंगल की बात कर रहे हैं. जो लगभग 5.6 करोड़ साल पुराना बताया जाता है. इस जंगल में लगभग हर दूसरे दिन कोई न कोई नई खोज होती है.
2
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये जंगल इतना घना है कि इसके 25 प्रतिशत क्षेत्र में ही अबतक इंसान पहुंच पाया है.
3
इस जंगल का 75 प्रतिशत हिस्सा आज भी रहस्य बना हुआ है, जिसतक पहुंचने का कई लोग प्रयास करते रहते हैं.
4
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जंगल में आज भी एनाकोंडा पाए जाते हैं. जो यूनेक्टस प्रजाति से जुड़े जलीय अजगर होते हैं. ये सामान्य अजगर की तुलना में काफी बड़े होते हैं.
5
इस जंगल में कितने पेड़ हैं इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता, वैज्ञानिक दावा करते हैं कि इस जंगल में लगभग 16 हजार प्रजातियों के पेड़ मौजूद हैं.