इस नीले हीरे के पीछे पड़ी है पूरी दुनिया, कीमत है लगभग 400 करोड़ रुपये
इस हीरे का नाम डी बीयर्स कलिनन ब्लू डायमंड (De Beers Cullinan Blue) है. नीले रंग का ये हीरा काफी दुर्लभ माना जात है. यह 15.10 कैरेट का है जिसकी नीलामी 48 मिलियन डॉलर में हुई थी.
इस दुर्लभ नीले हीरे को सबसे पहले अप्रैल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के Cullinan खदान में खोजा गया था. ये खदान दुर्लभ नीले रत्नों की खोज के लिए जाना जाता है.
इस नीले हीरे को अप्रैल 2022 में Hong Kong Luxury Week Sales में फाइन आर्ट्स कंपनी Sotheby's द्वारा नीलामी के लिए पेश किया गया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो स्टेप कट का ये नीला हीरा नीलामी में प्रदर्शित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा और चमकीला हीरा था.
जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका (जीआईए) ने इसे अब तक का सबसे बड़ा आंतरिक रूप से दोषरहित स्टेप-कट ज्वलंत नीला हीरा बताया था.
हालांकि, दुनिया के सबसे बड़े और दुर्लभ हीरे में अब भी कोहिनूर का नाम सबसे ऊपर आता है. ये हीरा मूलत: भारत का है, जो ब्रिटिश रॉयल फैमिली के पास पड़ा है.