इस देश में है दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक सड़क, चलते-चलते चार्ज होंगी गाड़ियां
अभी तक आपने इलेक्ट्रिक कार सुनी थी, लेकिन अब इलेक्ट्रिक रोड भी आ चुकी है. जी हां स्वीडन दुनिया का पहला ऐसा देश है, जो कि इस साल स्थाई रूप से इलेक्ट्रिफाइड सड़क खोलेगा.
इस रोड की खासियत यह है कि इसमें चलते-फिरते इलेक्ट्रिक वाहनों को आसानी से चार्ज किया जा सकता है.
इस यूरोपीय देश का लक्ष्य है कि यहां तकरीबन 3000 किलोमीटर से ज्यादा तक रोड को इलेक्ट्रिफाइड बना दे. यहां इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मजबूत इकोसिस्टम बनाया जा रहा है.
इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों को इसका बहुत फायदा मिलेगा, क्योंकि वे इस रोड पर चलते-चलते गाड़ी को चार्ज कर सकेंगे.
इसके लिए जिस वाहन को चार्ज किया जाना हो उसमें एक मूवेबल आर्म को लगवाना होगा. इसी के जरिए गाड़ी चार्ज होगी.
मूवेबल आर्म सड़क में लगी पटरी से कनेक्ट हो जाएगा और इस पर से गुजरने वाले वाहन की बैटरी चार्ज करेगा. ऐसी सड़क बनाने की लागत प्रति किलोमीटर 1.2 मिलियन डॉलर है.
इस सड़क की खास बात यह है कि इसके ऊपरी हिस्से में बिजली नहीं है और इस पर नंगे पैर भी चला जा सकता है.