World Emoji Day 2024: इमोजी की दुनिया में पर्पल वाला राक्षस क्यों है, क्या होता है इसका मतलब?
एबीपी लाइव | 17 Jul 2024 06:37 PM (IST)
1
इनमें से कई इमोजी तो ऐसे होते हैं जिनका मतलब भी हमें नहीं पता होता, ऐसे में क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सऐप पर हम जो डेविल इमोजी या फिर पर्पल इमोजी देखते हैं उनका मतलब क्या होता है?
2
शैतान इमोजी का मतलब है कि कोई शरारत कर रहा है. लोग अक्सर इस इमोजी का इस्तेमाल किसी को ये बताने के लिए करते हैं कि उन्होंने कुछ शरारती काम किया या कहा है.
3
कोई व्यक्ति इसे नियम तोड़ने, किसी चीज से बच निकलने या किसी को मजाक करने के संदेश में जोड़ सकता है.
4
कोई व्यक्ति मजाकिया तौर पर अपने खतरनाक इरादों को प्रकट करने के लिए भी इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकता है.
5
इस इमोजी का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है. जिसे कई लोग अपने अलग-अलग इरादों को प्रकट करने के लिए करते हैं.