वाई-फाई से क्यों नहीं चलाए जाते वायरलेस हेडफोन, ब्लूटूथ ही क्यों करते हैं इस्तेमाल?
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप इंटरनेट का इस्तेमाल वाई-फाई के लिए करते हैं, लेकिन हेडफोन के लिए हमेशा ब्लूटूथ का इस्तेमाल ही क्यों करते हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि आखिर हेडफोन को डायरेक्ट वाई-फाई से क्यों नहीं जोड़ा जा सकता है. हेडफोन के लिए हमेशा ब्लूटूथ का इस्तेमाल ही क्यों किया जाता है. आज हम आपको इस तकनीक के पीछे की वजह बताएंगे.
बता दें कि वाई-फाई का इस्तेमाल बड़े क्षेत्रों में स्थानीय नेटवर्क कनेक्टिविटी और हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस प्रदान करने के लिए किया जाता है. आपने देखा होगा कि हर जगह इंटरनेट के लिए वाई-फाई का ही इस्तेमाल होता है.
वहीं ब्लूटूथ का इस्तेमाल कम दूरी वाले उपकरणों के लिए किया जाता है, जिसमें मोबाइल, कार का साउंड सिस्टम शामिल है. इसीलिए हमेशा वायरलेस हेडफोन का इस्तेमाल ब्लूटूथ के लिए किया जाता है.
आज के वक्त बाजार में वायरलेस चार्जर से लेकर ब्लूटूथ मौजूद है. एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले समय में अधिकांश उपकरण वायर के बिना ही काम करेंगे और सब वायरलेस हो जाएगा.