Wedding Gold: क्या शादी के लिए 24 कैरेट सोने से बनवा सकते हैं ज्वेलरी, जानिए इसमें क्या-क्या मिलाया जाता है ?
दरअसल 24 कैरेट सोना गहनों के लिए बहुत नरम होता है. रोजमर्रा के इस्तेमाल में यह अपने आकार को नहीं बनाए रख सकता. इस वजह से गहनों को बनाने में इसका इस्तेमाल नहीं होता.
गहनों को बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है. इसमें 91.6% सोना और 8.4% चांदी, तांबा या फिर पैलेडियम होता है.
इसी के साथ 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसमें 75% सोना और 25% बाकी धातुएं होती हैं. यह 22 कैरेट सोने से भी ज्यादा टिकाऊ होता है.
सोने को मुड़ने और गड्ढों से बचने के लिए इसमें तांबा, चांदी, जस्ता और पैलेडियम को मिलाया जाता है.
शुद्ध 24 कैरेट सोना जटिल डिजाइन को बनाने के लिए काफी ज्यादा नरम होता है. इसमें अलग-अलग धातुओं को मिलाकर सोनी को काफी लचीला बनाया जा सकता है ताकि जटिल कारीगरी की जा सके.
24 कैरेट सोना निवेश के लिए सबसे बेहतर होता है, गहनों के लिए नहीं. 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल गोल्ड बार्स, सिक्के और बुलियन के लिए सबसे सही है.