पाकिस्तान के गधों की चीन में क्यों है इतनी डिमांड? इस चीज के लिए करता है इस्तेमाल
भारत में तो आमतौर पर गधों का इस्तेमाल माल ढुलाई में ही होता है. ईंट भट्टों से लेकर कपड़ों की सफाई वाले घाटों पर भी बड़ी संख्या में इनका उपयोग किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तानी गधों की डिमांड अचानक से बढ़ गई है.
पाकिस्तान में 2-3 साल पहले जिन गधों की कीमत 20 हजार रुपये तक थी, अब उनकी कीमत बढ़कर 3 लाख तक पहुंच चुकी है. पाकिस्तान में ऐसा सिर्फ एक जगह नहीं है, बल्कि लगभग हर जगह पाकिस्तानी गधों की कीमत में उछाल देखा गया है.
पाकिस्तान में गधों की कीमत में अचानक आए उछाल के पीछे चीन है. दरअसल, चीन में पाकिस्तानी गधों की डिमांड अचानक से बढ़ गई है, ऐसे में इसके दाम तो बढ़ने तय हैं.
चीन में पाकिस्तानी गधों की डिमांड बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यहां की ईझियाओ इंडस्ट्री है. ईझियाओ एक ऐसा जिलेटिन है,जिसका उपयोग पारंपरिक चीनी चिकित्सा में किया जाता है. 4
गधे की खाल को उबालकर और गाढा कर इस जिलेटिन को बनाया जाता है. इसके बाद इसका उपयोग थकान दूर करने प्रतिरक्षा बढ़ाने, ट्यूमन, एनीमिया जैसी बीमारियों में किया जाता है. चीन के पारंपरिक दवाखानों में इस जिलेटिन का प्रयोग काफी बड़ी मात्रा में होता है.
खास बात यह है कि गधों का काटने से लेकर खाल उतारने का ज्यादातर काम पाकिस्तान में ही होता है. यहां के बलूचिस्तान में इसको लेकर एक बड़ा बूचड़ खाना भी खोला गया है.