फाइटर जेट पर क्यों लटकाए जाते हैं लाल रंग के टैग? बेहद खास है इसकी वजह
फाइटर जेट में लगा लाल टैग किसी भी स्टाइल या डिजाइन का हिस्सा नहीं है. यह छोटा सा टैग किसी भी लड़ाकू विमान की सुरक्षा में एक अहम हथियार का रोल निभाता है.
हालांकि उड़ान भरने से पहले फाइटर जेट में लगे इस लाल टैग को रिमूव करना जरूरी होता है. दरअसल यह रेड कलर का टैग एक फैब्रिक से बना होता है.
यह किसी शो पीस का हिस्सा नहीं होता, बल्कि सुरक्षा से जुड़ा होता है. इस टैग को विमान में किसी एक जगह नहीं, बल्कि कई जगहों पर लगाया जाता है.
यह मिसाइल लॉकिंग सिस्टम, एयर इंटेक, गियर लॉक, पिटोट ट्यूब और सीट इजेक्शन सिस्टम पर भी लगाया जाता है.
ये टैग दिखाते हैं कि इन हिस्सों को उड़ान से पहले जांचना बाकी है. दरअसल फाइटर जेट्स बहुत संवेदनशील और हाईटेक होते हैं. अगर कोई भी पार्ट चेक करने से छूट गया तो उड़ान के दौरान बड़ा हादसा हो सकता है.
ये टैग एक रिमाइंडर होते हैं कि पायलट या ग्राउंड क्रू किसी भी जरूरी चीज को चेक करना न भूलें. इसीलिए ये लाल रंग के बनाए जाते हैं, ताकि इसे चेतावनी समझा जा सके.
उड़ान से पहले इनको हटा दिया जाता है और जब उड़ान भरकर ये वापस आ जाते हैं तो इनको पार्किंग या रिपेयर के लिए खड़ा किया जाता है और रेड टैग इनमें फिर से लगाया जाता है.