पंखा तेजी से चलता है तो उसके पंख दिखने क्यों बंद हो जाते हैं, क्या कहता है विज्ञान?
पंखा जब तेज गति से घूमता है तो उसके पंख हमको दिखाई नहीं देते हैं. वो इतनी तेजी से घूमते हैं कि हमारी आंखें उनको देख नहीं पाती हैं.
हालांकि यह एक ऑप्टिकल भ्रम है, जिसको कि परमानेंट ऑब्जेक्ट इफेक्ट कहा जाता है. दरअसल हमारी आंखें एक निश्चित गति से ऊपर की चीजों को अलग-अलग नहीं देख पाती हैं.
यही वजह है कि वो पंख हमें अलग-अलग नहीं दिखाई देते हैं और उन पंखों को धब्बे के रूप मे देखा जा सकता है.
यह एक ऑप्टिकल भ्रम है, जो कि हम किसी फिल्म या फिर वीडियो में देखते हैं. इसे ही परमानेंट ऑब्जेक्ट इफेक्ट कहा जाता है.
जिससे कि हमारी आंखें लगातार चलने वाली किसी चीज को एक स्थिर वस्तु के रूप में देखती हैं.
हालांकि यह भ्रम सिर्फ पंखे को साथ ही नहीं, बल्कि कार के पहिए के साथ भी होता है. जब कार के पहिए तेजी से घूमते हैं तो भी वो एक निरंतर धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं.
हमारी आंखें घूमते हुए ब्लेड की गति के साथ तालमेल नहीं रख पाती, इसलिए हमें ब्लेड की निरंतर गति के बजाय उनकी थोड़ी अलग-अलग स्थितियों की एक सीरीज दिखाई देती है.