पानी के जहाजों के निचले हिस्से में क्यों चढ़ाई जाती है जहर वाली परत? जान लीजिए कारण
एबीपी लाइव | 01 Mar 2025 07:53 PM (IST)
1
पानी के जहाज का इस्तेमाल अक्सर लंबी दूरी की यात्राओं या फिर ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता है. इस दौरान जहाज कई दिनों तक पानी में रहता है.
2
क्या आपको पता है कि पानी के जहाज के नीचे वाले हिस्से यानी उसके तल पर जहर की लेयर क्यों चढ़ाई जाती है? यह लेयर किस काम आती है?
3
दरअसल, लंबे समय तक पानी में रहने के कारण कई समुद्री जीव जहाज के तल से चिपक जाते हैं. इससे तल वाला हिस्सा भारी होता जाता है और खराब होना शुरू हो जाता है.
4
जहाज के तल को खराब होने से बचाने के लिए इसमें क्यूप्रस ऑक्साइड की लेयर चढ़ाई जाती है. यह समु्द्री जहाजों को पौधों, जानवरों और शैवाल से बचाता है.
5
खास बात यह है कि जहाज जब भी यात्रा पूरी करके लौटता है तब-तब इस पर यह परत चढ़ाई जाती है. इससे जहाज लंबे समय तक सुरक्षित बना रहता है