बाइक पर लगने वाले इन झंडों के पांच रंग का क्या है मतलब, इन पर क्या लिखा है?
अगर आप इन झंडों को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इनमें पांच रंग हैं. ये तिब्बती झंडे बौद्ध परंपरा, धार्मिक आस्था और प्रकृति के सम्मान का प्रतीक होते हैं.
इन पांच रंग के झंडों पर कुछ लिखा हुआ. ये झंडे पांच तत्वों और पांच दिशाओं के प्रतीक माने गए हैं. इनका सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व बहुत गहरा है.
इन झंडों के पांच रंग पंचतत्वों के प्रतीक हैं. इसमें पहला रंग नीला है, जो कि आकाश तत्व और पूर्व दिशा का प्रतीक माना जाता है.
सफेद रंग का मतलब होता है हवा, एक और सफेद रंग पश्चिम दिशा का प्रतिनिधित्व करता है. लाल रंग अग्नि को दर्शाता है.
लाल रंग दक्षिण दिशा का भी प्रतीक है. हरा रंग पानी और उत्तर दिशा से संबंधित है. पीला रंग धरती और उसके केंद्र का प्रतीक माना जाता है.
इन फ्लैग्स पर 'ओम मणी पद्मे हम' तिब्बती भाषा में लिखा होता है. ओम सबसे पवित्र शब्द है, इसके बाद आता है मणी जिसका मतलब है रत्न, पद्मे का अर्थ है कमल और हम का मतलब ज्ञान से परिपूर्ण आत्मा है.
मान्यता है कि इनको कहीं पर भी हवा में लटकाया जाता है और हवा जब इन झंडों को छूते हुए गुजरती है तो मंत्र और आशीर्वाद हवा के जरिए फैलते हैं. तिब्बती इनको बहुत पवित्र मानते हैं और इन झंडों को कूड़ेदान में फेंकने या जमीन पर रखने की मनाही होती है.