ट्रेन के इंजन में क्यों नहीं होता टॉयलेट? चौंका देगा जवाब
एबीपी लाइव | 03 May 2024 01:11 PM (IST)
1
ट्रेन में टॉयलेट, बिजली और पानी से लेकर आराम से अपने गंतव्य तक जाने की सभी सुविधाएं होती हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में तो आपको टॉयलेट की सुविधा होती है लेकिन उसी ट्रेन की इंजन में ये सुविधा नहीं होती.
2
अब सवाल ये उठता है कि यदि किसी ट्रेन में टॉयलेट की सुविधा हो सकती है तो उसके इंजन में ये सुविधा क्यों नहीं होती.
3
दरअसल ट्रेन की इंजन में जगह की भारी कमी होती है, ऐसे में उसमें टॉयलेट की सुविधा रखना संभव ही नहीं हो पाता.
4
वहीं एक लोकों पायलट कम से कम 10-12 घंटे चालक के रूप में सफ़र करता है. इस बीच यदि उन्हें टॉयलेट जाना होता है तो वो अगला स्टेशन आने का इंतज़ार करते हैं.
5
कई बार वो लंबे समय तक टॉयलेट नहीं जा पाते, जिसके चलते उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. ट्रेन चलाते समय लोकों पायलट खाना भी नहीं खा पाते.