क्यों पीले रंग की होती है स्कूल बस, जवाब जानते हैं आप?
एबीपी लाइव | 24 Aug 2024 10:37 AM (IST)
1
ऐसे में कभी आपके मन में सवाल आया है कि स्कूल बस का रंग पीला ही क्यों होता है? चलिए जान लेते हैं.
2
स्कूल बस का रंग पीला रखने के पीछे की एक खास वजह है. दरअसल पीला रंग चमकीला रंग होता है और इसे दूर से आसानी से देखा जा सकता है.
3
ये खास रूप से खराब मौसम या बेहद कम रोशनी में भी नजर आ जाता है, जिससे दूसरे वाहन चालकों को स्कूल बस को पहचानने में खासी आसानी होती है.
4
पीला रंग एक चेतावनी का रंग होता है. ये दूसरे वाहन चालकों को सतर्क करता है कि एक स्कूल बस सड़क पर है और उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए.
5
इसके अलावा पीला रंग आमतौर पर खुशी और उत्साह से जुड़ा रंग होता है. बच्चों के लिए स्कूल बस भी एक खुशी का प्रतीक मानी जाती है क्योंकि ये उन्हें उनके दोस्तों और स्कूल की ओर ले जाती है. स्कूल बस का रंग पीला होने के पीछे ये भी एक वजह होती है.