शेर ही क्यों होता है जंगल का राजा, उससे ताकतवर बाघ क्यों नहीं?
प्रियंका जोशी | 14 Jun 2024 10:35 AM (IST)
1
बाघ को हमारे देश का राष्ट्रीय पशु भी माना जाता है. जो चाल में भी शेर से कई गुना तेज होता है.
2
बाघ 56 से 64 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भाग सकता है, वहीं शेर ज्यादा से ज्यादा 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.
3
फिर शेर ही जंगल का राजा क्यों होता है? तो बता दें कि शेर एक ऐसा जानवर है जो आदिकाल से धरती पर मौजूद है.
4
पारिवारिक जानवर शेर पुराने समय से ही जंगल का राजा माना जाता है, दरअसल इसक पीछे की एक वजह ये भी है कि शेर की दहाड़ ऐसी होती है कि जंगल में उसे सुनकर सभी जानवर कांप जाते हैं, वहीं बाघ की दहाड़ ऐसी नहीं होती.
5
इसके अलावा बाघ काफी उग्र जानवर होता है, वहीं शेर इतना उग्र नहीं होता. जब किसी राजा को चुना जाता है तो उसकी इन्हीं सभी अच्छाईयों को ध्यान में रखा जाता है.